मानसून में खास स्किन केयर फॉलो करने के बाद भी त्वचा पर रूखापन होना आम बात हो जाती है। मानसून के समय त्वचा का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है।
Lips care tips: मानसून में खास स्किन केयर फॉलो करने के बाद भी त्वचा पर रूखापन होना आम बात हो जाती है। मानसून के समय त्वचा का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है। ऐसे में कुछ आसान तरीकों की मदद से आप होंठों को पिंक और मुलायम बना सकते हैं।
ब्राउन शुगर से बनाएं स्क्रब
होठों की हेल्थ मेंटेन करने के लिए आप ब्राउन शुगर का लिप स्क्रबर ट्राइ कर सकते हैं।
संतरे का करें इस्तेमाल
विटामिन सी से भरपूर संतरे का पाउडर भी होठों के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का बेस्ट तरीका हो सकता है।
स्क्रब अप्लाई करने के टिप्स
होठों पर स्क्रब लगाने के लिए सबसे पहले होंठों को साफ पानी से धो लें। अब स्क्रब को होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में रब करें।