1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. होममेड लिप स्क्रबर, घर पर बनाएं आसान तरीकों से

होममेड लिप स्क्रबर, घर पर बनाएं आसान तरीकों से

 मानसून में खास स्किन केयर फॉलो करने के बाद भी त्वचा पर रूखापन होना आम बात हो जाती है। मानसून के समय त्वचा का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Lips care tips: मानसून में खास स्किन केयर फॉलो करने के बाद भी त्वचा पर रूखापन होना आम बात हो जाती है। मानसून के समय त्वचा का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है। ऐसे में कुछ आसान तरीकों की मदद से आप होंठों को पिंक और मुलायम बना सकते हैं।

पढ़ें :- Side effects workout with makeup: मेकअप करके करती हैं वर्कआउट तो जान ले स्किन पर होने वाले साइड इफेक्ट

मानसून में अपनाएं ये लिप केयर टिप्स

ब्राउन शुगर से बनाएं स्क्रब

होठों की हेल्थ मेंटेन करने के लिए आप ब्राउन शुगर का लिप स्क्रबर ट्राइ कर सकते हैं।

संतरे का करें इस्तेमाल

पढ़ें :- गर्मियों में पीठ पर हो गयी हैं घमौरियां, तो इन चीजों को लगाने से चुभन और खुजली में मिलेगी आराम

विटामिन सी से भरपूर संतरे का पाउडर भी होठों के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का बेस्ट तरीका हो सकता है।

स्क्रब अप्लाई करने के टिप्स

होठों पर स्क्रब लगाने के लिए सबसे पहले होंठों को साफ पानी से धो लें। अब स्क्रब को होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में रब करें।

पढ़ें :- sweat excessively while waxing: पसीने की वजह से नहीं करा पाती वैक्स तो फॉलो करें ये टिप्स

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...