रैपर यो यो हनी सिंह (honey Singh) ने गर्लफ्रेंड टीना थडानी (Tina Thadani) के साथ नए वर्ष की शुरुआत की और इस मौके पर अपने फैंस को बधाई देने के लिए उनके साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर कर दिया है।
मुंबई: रैपर यो यो हनी सिंह (honey Singh) ने गर्लफ्रेंड टीना थडानी (Tina Thadani) के साथ नए वर्ष की शुरुआत की और इस मौके पर अपने फैंस को बधाई देने के लिए उनके साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर कर दिया है। उन्होंने इसे ‘प्रेमियों का मौसम’ (season of lovers) कहा और वीडियो में उन्हे ‘मेरी जान’ गाते हुए भी देख सकते है।
इंस्टाग्राम पर टीना के साथ वीडियो शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, “सभी प्रेमियों को नया वर्ष मुबारक हो!! यह प्रेमियों का मौसम है न कि नफरत का मौसम #yoyo @tinathadani #yoyohoneysingh।” वीडियो में वह एक्सेसरी के तौर पर अपने नाम के लॉकेट के साथ ब्लैक टी शर्ट में दिखाई दे रहे है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nima Paul- Kili Paul Video: पठान देख किली पॉल पर चढ़ा शाहरुख का बुखार, वीडियो शेयर कर बोले - रेट दिस
टीना हनी सिंह के नए गाने “पेरिस का ट्रिप” में दिखाई दी थी। बीते वर्ष दिसंबर में दिल्ली के एक कार्यक्रम में उसे अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में पेश करने के उपरांत, उन्होने कुछ दिनों के उपरांत उसके लिए एक रोमांटिक जन्मदिन पोस्ट साझा किया। साथ ही एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो जाना @tinathadani।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- 31 जनवरी 2023 राशिफल: मेष राशि के जातकों को होगा अच्छा मुनाफा, जाने अपनी राशि का हाल
हनी ने एक महीने पहले दिल्ली में एक इवेंट के बीच टीना के साथ अपने रिश्ते की ऑफिसियल अनाउंसमेंट की थी। बीते वर्ष सितंबर में शालिनी तलवार से तलाक के वक़्त हनी ने 3.0 नाम से अपने नए एल्बम का एलान किया था। उन्होंने कहा कि एल्बम का टाइटल टीना ने दिया था।