HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में इस महीने लॉन्च हो सकता है Honor 90 5G, जानें स्मार्टफोन के फीचर्स

भारत में इस महीने लॉन्च हो सकता है Honor 90 5G, जानें स्मार्टफोन के फीचर्स

Honor 90 5G Lounch in India: स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर लंबे समय के बाद दोबारा भारत में कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 90 5जी (Honor 90 5G) को इस महीने लॉन्च कर सकती है। इस फोन का लैंडिंग पेज अब अमेज़न (Amazon) पर लाइव है। इसके जरिए कंपनी ने डिवाइस की पहली जानकारी को ऑफिशियल किया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Honor 90 5G Lounch in India: स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर लंबे समय के बाद दोबारा भारत में कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 90 5जी (Honor 90 5G) को इस महीने लॉन्च कर सकती है। इस फोन का लैंडिंग पेज अब अमेज़न (Amazon) पर लाइव है। इसके जरिए कंपनी ने डिवाइस की पहली जानकारी को ऑफिशियल किया गया है।

पढ़ें :- Google Pay का धमाकेदार ऑफर, आप जीत सकते हैं 1001 रुपये, जानें कैसे?

इसी साल मई में कंपनी ने चीन में अपने ऑनर 90 5जी (Honor 90 5G) और ऑनर 90 प्रो 5जी (Honor 90 Pro 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया था। इसके साथ ही स्टैंडर्ड मॉडल को ग्लोबल बाजार में पेश किया जा चुका है और अब इस स्मार्टफोन (Amazon) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। अमेजन पर इसकी माइक्रोसाइट बनाई गई है। हालांकि किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की गयी है।

ऑनर 90 5जी के संभावित फीचर्स

ऑनर 90 5जी (Honor 90 5G) में चारों तरफ से कर्व्ड एक AMOLED पैनल हो सकता है। अल्ट्रा-थिन बेजेल्स के साथ 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 1600nits पीक ब्राइटनेस और DCI-P3 को सपोर्ट मिल सकता है। यह 380Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला फोन होगा। जिससे कम रोशनी में स्मार्टफोन को देखने आसान बनाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इस डिवाइस में Google ऐप्स और सर्विस प्रीलोडेड होंगी।

स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट हो सकता है, जिसे12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) दिया जा सकता है, जबकि पीछे की तरफ 200MP प्राइमरी कैमरा (Primary Camera), 112-डिग्री FOV के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और 2MP डेप्थ सेंसर हो सकता है।

पढ़ें :- Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च; जानें पूरी डिटेल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...