1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भीषण हादसा: पटरी से उतरी कई मालगाड़ी के डिब्बे, बाधित हुआ दिल्ली-हावड़ा रेल रूट

भीषण हादसा: पटरी से उतरी कई मालगाड़ी के डिब्बे, बाधित हुआ दिल्ली-हावड़ा रेल रूट

उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के अंबियापुर रेलवे स्टेशन (Ambiyapur Railway Station) के पास शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसके चलते दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग बाधित (Delhi-Howrah rail route disrupted) हो गया। नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के समानांतर बने डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर ट्रैक पर आज सुबह मालगाड़ी डिरेल हो गई और कई वैगन पलट गए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के अंबियापुर रेलवे स्टेशन (Ambiyapur Railway Station) के पास शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसके चलते दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग बाधित (Delhi-Howrah rail route disrupted) हो गया। नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के समानांतर बने डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर ट्रैक पर आज सुबह मालगाड़ी डिरेल हो गई और कई वैगन पलट गए।

पढ़ें :- संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-24 घंटे CCTV निगरानी कर केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं आपलोग

आपको बता दें, इससे करीब सौ मीटर तक डीएफसी ट्रैक उखड़ गया। वैगन आपस में भिड़ने के बाद उछलकर नई दिल्ली-हावड़ा ट्रैक (New Delhi-Howrah track) पर आ गिरे हैं। इससे नई दिल्ली हावड़ा अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है। अंबियापुर रेलवे स्टेशन (Ambiyapur Railway Station) के पास तेज रफ्तार मालगाड़ी के चालक ने ब्रेक लगाये जिसके चलते वैगन आपस में टकरा गए।

रफ्तार तेज होने के चलते सौ मीटर के दायरे में ट्रैक उखड़ गए। मालगाड़ी से 3 वैगन पास से गुजरी दिल्ली-हावड़ रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे और वही 5 वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।हादसे में चालक व गार्ड सुरक्षित रहे और उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। जानकारी होते ही नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। जीआरपी पुलिस के साथ रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंची।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : आजमगढ़ में आकाश आनंद ने कहा- बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...