मुंबई। भोजपुरी फिल्मों की हिट अभिनेत्री रानी चटर्जी ने अब वेब सीरिज की दुनिया में कदम रख दिया है। मस्तराम के बाद वह एक नई वेब सीरिज में नजर आयेंगी। उन्होंने अपनी नई वेब सीरिज की शूटिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज का नाम रानी का राजा है। रानी ने अपनी फोटो भी शेयर की है जिसमें वह ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं। साथ ही रानी ने मांग में सिंदूर भी लगाया है।
रानी के चेहरे पर दिख रही खुशी बता रही है कि वह इसको लेकर कितना उत्साहित हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए रानी ने लिखा, ‘आज से एक नई सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है। मैं आपको जल्द बताऊंगी कि किस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर यह आएगी।’
वैसे इससे पहले रानी वेब सीरीज मस्तराम में नजर आई थीं। सीरीज में रानी का किरदार काफी सुर्खियों में रहा था। रानी ने इस सीरीज के लिए बहुत मेहनत की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम मनाली में शूट कर रहे थे। मेरा किरदार मनेर से जुड़ा था, जिसके लिए मुझे चनिया-चोली पहनना जरूरी था। हालांकि, माइनस 5 डिग्री के तापमान में ऐसे कपड़े पहनकर शूटिंग करना काफी मुश्किल था। मैं ठंड से कांप रही थी, फिर भी मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की।’