मुंबई। बॉलीवुड के 29 वर्षीय मशहूर साउंड एडिटर निमिश पिलांकर की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निमिश का ब्लड प्रेशर काफी हाई था जिस वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और उनकी अचानक मौत हो गई।
बता दें कि निमिश ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म रेस 3 से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने रेस 3, हाउसफुल 4, बाइपास रोड, मरजावां आदि फिल्मों में साउंड का खास काम संभाला है।
निमिश की मौत के बाद से ट्विटर पर छिड़ गई है। कुछ यूजर्स निमिश की मौत पर कंपनी द्वारा एंप्लॉइ पर दिए जाने वाले वर्क प्रेशर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। तो कुछ का कहना है कि साउंड टेक्निाशियंस पर दिए जाने वाले वर्क प्रेशर के कारण उनकी इस तरह के हेलथ इशूज हो रहे हैं।