राहुल गांधी की इस प्रेसवार्ता के बाद भाजपा की तरफ से पलटवार किया गया। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गाधी आप देश के 140 करोड़ लोगों को कब तक गुमराह करेंगे। उन्हें विदेशी भूमि पर भारत के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) अपने विदेश दौरे से लौटने के बाद गुरुवार को संसद पहुंचे। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से बोलने का मौका मांगा है। भाजपा (BJP) और विपक्ष के बीच चल रही खींचतान के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। लिहाजा राहुल (Rahul Gandhi) को बोलने का मौका नहीं मिल पाया। इसके चलते राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेसवार्ता कर आरोपों का जवाब दिया और कहा कि मैं सांसद हूं तो मेरी जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस प्रेसवार्ता के बाद भाजपा की तरफ से पलटवार किया गया। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (BJP leader Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि राहुल गाधी (Rahul Gandhi) आप देश के 140 करोड़ लोगों को कब तक गुमराह करेंगे। उन्हें विदेशी भूमि पर भारत के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।
साथ ही कहा कि, अगर कांग्रेस को वोट नहीं मिलते हैं तो यह उसकी अक्षमता और कुकृत्यों के कारण है। यह उनकी पार्टी के नेताओं को भारत के खिलाफ चिल्लाने और भारत का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है। साथ ही रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि, आज उनके मुंह से एकभी शब्द नहीं निकला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था उसका मुझे खेद है। आज देश उनके अहंकार से दुखी है।
बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी (राहुल गांधी) की आदत बन गई है। राहुल गांधी जी, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है। राहुल गांधी जी चीन से आपका क्या याराना है? राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है।