HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. How to do Pedicure at Home: पार्लर नहीं घर पर ही सॉफ्ट और चमकते पैरों के लिए इस तरह करें पेडीक्योर

How to do Pedicure at Home: पार्लर नहीं घर पर ही सॉफ्ट और चमकते पैरों के लिए इस तरह करें पेडीक्योर

रों की अनदेखी करने से एड़िया कटी फटी और पैर बहुत ही भद्दे नजर आने लगते है। इसलिए अपने पैरों की देखभाल करना भी बेहद जरुरी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 How to do Pedicure at Home: साफ सुथरे और चमकते हुए पैर किसे नहीं पसंद होते है। पैरों की अनदेखी करने से एड़िया कटी फटी और पैर बहुत ही भद्दे नजर आने लगते है।इसलिए अपने पैरों की देखभाल करना भी बेहद जरुरी है।

पढ़ें :- प्रशांत किशोर के जनसुराज पार्टी की निकल गई ‘हवा’, बिहार उपचुनाव में उतरे थे 'एटम बम' फोड़ने, निकले 'सुतली बम'

इसके लिए महिने में एक बार पेडिक्योर जरुर करना चाहिए। आप 15 दिन पर भी कर सकती है।  इसके लिए आपको पार्लर में जाकर पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आप घर में भी पैडीक्योर (Pedicure) कर सकते है।

How to do Pedicure at Home

Image Source Google

इसके लिए एक आपको कुछ सामान की जरुरत होगी जैसे टब हल्का गर्म पानी, एप्सम सॉल्ट और शैम्पू, एक अच्छा फुट स्क्रब, नेल क्लिपर, क्यूटिकल पुशर, नेल फाइल, नाखून घिसने के लिए, प्यूमिक स्टोन / फुट फाइल,नेल स्क्रबर, नेल पॉलिश रिमूवर, क्यूटिकल क्रीम, एक साफ तौलिया, मॉइस्चराइजर, कॉटन पैड

घर में पेडीक्योर (Pedicure)  करने का तरीका

पढ़ें :- नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, बोलीं- वायनाड के भाईयों और बहनों मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं

पेडीक्योर (Pedicure)  करने के लिए सबसे पहले नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को हटा लें। इसके लिए कॉटन बॉल पर नेल पॉलिश रमूवर की कुछ बूंदे डालें और धीरे धीरे रगड़ें। अच्छी तरह से नाखूनों को साथ करने के बाद नाखूनों को अच्छे से सेट कर लें। अगर नेल्स को काटना है तो इसे काट लें। फिर शेप दें।

How to do Pedicure at Home

Image Source Google

इसके बाद एक टब को हल्के गर्म से भर लें। अब इसमें थोड़ा एप्सम सॉल्ट या माइल्ड क्लींजर डाल दें। एप्सम सॉल्ट का पानी पैरों को भरपूर आराम देने का काम करता है। जिससे पैरों में सूजन और जलन ठीक होती है और मुलायम नजर आने लगते है।

एप्सम सॉल्ट या शैंपू की जगह नींबू का रस या एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे भी डाल सकते है। गर्म पानी में पैरों को कम से कम पंद्रह मिनट तक डुबोकर रखें। अब पैरों को तौलिए से पोछ लें। जब पैर सूख जाएं तो नाखूनों पर क्यूटिकल क्रीम लगाएं। धीरे धीरे मसाज करें।

जब डेड स्किन नर्म हो जाए तो क्यूटिकल पुशर की हेल्प से साफ कर लें। इसके बाद डेड स्किन को हटाने के लिए फुट स्क्रब का यूज करें। लगभग चार से पांच मिनट एड़ियों , तलवों और पैरों की उंगलियों और बाकी जगह स्क्रब करें। अब पैरों को अच्छे से साफ करके मॉइस्चराइजर लगाएं। कम से कम दस मिनट तक मॉइस्चराइजर से मालिश करें। इसके बाद नेलपॉलिश लगाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...