1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. होली में लगे रंग को आसानी से छुड़ाने का तरीका

होली में लगे रंग को आसानी से छुड़ाने का तरीका

होली एक ऐसा पर्व है जहां लोग रंगों और गुलाल से होली का लुफ्त उठाते हैं लेकिन जब होली खत्म होता है तो रंग छुड़ाने की बारी जब आती है

By प्रिया सिंह 
Updated Date

होली एक ऐसा पर्व है जहां लोग रंगों और गुलाल से होली का लुफ्त उठाते हैं ।लेकिन जब होली खत्म होता है तो रंग छुड़ाने की बारी जब आती है। तो रंग आसानी से नहीं छूटता जिसे लोग काफी परेशान भी हो जाते हैं और इसी डर से कई लोग होली खेलने से कतराते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने शरीर पर लगी कलर को छुड़ा सकते हैं।

पढ़ें :- Viral Video: दो रुपए के बिस्किट के लिए मासूम के हाथ, पैरों को रस्सी से जकड़ कर खंबे में बांधकर बेरहमी से पीटा, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना

नुस्खे  सरसों का तेल
रंग खेलने से पहले आप अपने शरीर इससे रंग आसानी से छूट जाएगा चिपचिपा लग सकता है। लेकिन आपके ऊपर कलर चढ़ने नहीं देगा फिर जब आप नहाते हैं, तो सरसों के तेल की वजह से रंग अपेक्षाकृत जल्दी छूट जाता है और आपको त्वचा को बहुत दर्द देने की ज़रूरत नहीं होती।


नींबू आएगा काम

पढ़ें :- मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 26 अप्रैल तक बढ़ायी गयी न्यायिक हिरासत

नींबू नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है। जो कपड़े पर लगे दाग को छुड़ाने में काफी सहायक आर होता है। ऐसे में अगर आपके शरीर पर सुरंग लग गया हो तो यह रंग छुड़ाने में काफी कारगर साबित होगा शरीर की जैसे मैं रंग लग जाता है। उस पर नींबू को हल्का हल्का रब करें कुछ देर नींबू रगड़ने के बाद इसे इसी तरह 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और फिर ढेर सारा मॉइश्चराइज़र लगाइए। मॉइश्चराइज़र की जगह क्लींज़र का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। फिर हल्के साबुन और गुनगुने पानी से नहा लीजिए। रंग आसानी से छूट जाएगा।

 

ऑयल पेंट लगा दिया तो
अगर किसी व्यक्ति ने आपके चेहरे पर ऑयल पेंट लगा दिया हो तो आप उसे सरसों या नारियल के तेल लगा कर आसानी से छुड़ा सकते हैं।

गुलाल लगा हो तो
अगर आपके शरीर पर कोई गुलाल लगा दिया तो आप उसे पानी से दूर कर आसानी से छुड़ा सकते हैं

पढ़ें :- भारत-नेपाल के सीमा पर पकड़ी गई दो करोड़ कि मादक पदार्थ हेरोइन,दो गिरफ्तार

तो हमने आपको रंग छुड़ाने के तरीके बताए। सबमें एक ही सावधानी बरतनी है कि त्वचा को बुरी तरह रगड़ना नहीं है। एक और महत्वपूर्ण बात यह ध्यान रखनी है कि रंग छुड़ाने के सप्ताह भर बाद तक ब्लीचिंग या फेशियल नहीं कराना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...