आज 31 अगस्त 2022 से गणेश चतुर्थी के महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। जो दस दिनों तक काफी घूमधाम से मनाया जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए बेसन के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद लजीज होती है।
नई दिल्ली: आज 31 अगस्त 2022 से गणेश चतुर्थी के महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। जो दस दिनों तक काफी घूमधाम से मनाया जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए बेसन के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद लजीज होती है।
सामग्री
-बेसन 500 ग्राम
-बूरा 500 ग्राम
-घी 400 ग्राम
-सूजी 4 चम्मच
-काजू 10-12
-बादाम 10-12
बेसन के लड्डू बनाने की रेसिपी-
कढ़ाई को गैस पर रखें फिर इसमें घी और बेसन डालें और तेज आंच पर बेसन को रोस्ट करना शुरू करें। इसके बाद बेसन को भूरा रंग होने तक भून लें। फिर आप एक दूसरी कढ़ाई में 2 चम्मच घी डालें और इसमें सूजी को भून लें। इसके बाद आप इस भुनी हुई सूजी को बेसन में डालकर मिला दें। फिर इसको छोटा-छोटा लड्डु बना लें।