HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. कटहल की सब्जी बनाने का तरीका , चाटते रह जाएंगे उंगलियां

कटहल की सब्जी बनाने का तरीका , चाटते रह जाएंगे उंगलियां

कटहल को भी नॉनवेज की कैटेगरी में रखा जाता है| इसको बिल्कुल चिकन मटन की तरह ही बनाया जाता है| अगर आप शाकाहारी है तो आप कटहल को बेहद ही चाव से खाएंगे |

By प्रिया सिंह 
Updated Date

कटहल को भी नॉनवेज की कैटेगरी में रखा जाता है| इसको बिल्कुल चिकन मटन की तरह ही बनाया जाता है| अगर आप शाकाहारी है तो आप कटहल को बेहद ही चाव से खाएंगे | आज हम आपको बताएंगे कटहल की सब्जी किस तरीके से बनाएं और इसमें क्या-क्या सामग्री लगता है|

पढ़ें :- Food Warnings: खराब खाने से हर साल 60 करोड़ लोग हो रहे बीमार; 4 लाख से ज्यादा मौतें

सामग्री
कटहल, प्याज, लहसुन, अदरक, धनिया की पत्ती गरम मसाला, नमक स्वाद अनुसार, हल्दी कोरिएंडर पाउडर, जीरा पाउडर, देसी घी

बनाने की विधि

सबसे पहले हम कटहल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे| फिर उसको डीप फ्राई करेंगे| एक तरफ हम लहसुन अदरक का पेस्ट बना कर रख लें| कटहल 1 किलो है तो उसमें तीन पाव प्याज पड़ेंगे फिर उसके बाद प्याज को हम कुकर में डालकर तब तक गलायेंगे| जब तक वह पूरी तरह से गल ना जाए| उसके बाद से कटहल को उसमें डाल देंगे और हल्के फ्लैम पर धीरे-धीरे उसको भूनेंगे| उसके बाद उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट गरम मसाला डालकर करीब 10 से 15 मिनट गुने कटहल को भूनेंगे के बाद उसमें दो सिटी लगा दें| उसके बाद उसको गैस से उतारकर उसमें धनिया की पत्ती से गरमागरम सर्व करे|

पढ़ें :- Weight Loss : ये डाइट प्लान करें फॉलो, 1 हफ्ते में आसानी से घटा सकते हैं 2 किलो वजन, जानिए क्या खाना होगा?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...