Saag Gosht Recipe: सर्दियों शुरू होते ही सरसों के साग के चर्चे होने लगते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि साग में काफी मात्रा में प्रोटिन पाया जाता है। लेकिन बच्चे इसको कम पसंद करते हैं।
पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो
लेकिन आप अगर नॉनवेज लवर हैं और साग खाना भी पसंद करते हैं तो ट्राई करें साग गोश्त रेसिपी। साग गोश्त जूसी मटन के टुकड़ों से बनी स्वादिष्ट करी है। आप साग गोश्त को चपाती, चावल, नान या तंदूरी रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं।
सामग्री-
-5 ताजा गुच्छे सरसों के पत्ते
पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा
-1 गुच्छा ताजा पालक के पत्ते
-5 टेबल स्पून जैतून का तेल
-2 इंच बड़ा टुकड़ा अदरक कटा हुआ
-6-8 लहसुन की कलियां
-2 मीडियम प्याज कटा हुआ
पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका
-4 हरी मिर्च
-स्वादानुसार नमक
-2 टेबल स्पून कॉर्नमील
-300 ग्राम मटन करी, टुकड़ों में कटा हुआ साग गोश्त
बनाने की विधि- साग गोश्त बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तीन बड़े चम्मच जैतून का तेल गरम करके उसमें अदरक, लहसुन और प्याज़ डालकर दो से तीन मिनट तक भूनें। इसके बाद से इसमें मटन डाल कर तक तब तक पकाएं जब तक मांस गल न जाए। इसमें सरसों के पत्ते मोटे-मोटे काटकर डाल दें। मटन के नरम होने तक ढककर पकाएं। पालक को बारीक काट कर मिला दें। कटी हुई हरी मिर्च के साथ स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आपका साग गोश्त सर्व करने के लिए तैयार है।