1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. वेज बिरयानी बनाने का तरीका

वेज बिरयानी बनाने का तरीका

वैसे तो बिरयानी हर किसी को पसंद आती है। बच्चो से बड़े तक इसको खाते हैं। इसकी कई प्रकार का न्यूट्रियंट पाया जाता है। इसको बनाना बेहद ही आसान है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

वैसे तो बिरयानी हर किसी को पसंद आती है। बच्चो से बड़े तक इसको खाते हैं। इसकी कई प्रकार का न्यूट्रियंट पाया जाता है। इसको बनाना बेहद ही आसान है।

पढ़ें :- Benefits of eating raisins: फेफड़ों और पेट की दिक्कतों में आराम देता है मुनक्का, इस तरह से खाने के होते है गजब के फायदे

समाग्री

बासमती चावल

सोयाबिन

गोभी

पढ़ें :- Ram Navami: भगवान राम के जन्मोसव के मौके पर लगाएं इन चीजों का भोग

मटर

गाजर

टमाटर

प्याज, पनीर, मशरूम, पत्ता गोभी

मिर्च, नमक, मसाला बिरयानी, नीबूं , खड़ा मसाला

पढ़ें :- Chaitra Navratri: आज नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की कृपा पाने के लिए लगाएं चावल की खीर का भोग, मां पूरी करेगी हर मनोकामना

बनाने की विधि

सबसे पहले चावल को बॉयल करें जिसमें खड़ा समाला डाल कर उबालें। चावल को पूरा न पकाएं थोड़ा सा पका के उसको उतार दें। उसके बाद दूसरी बर्तन लें उसमें सभी सब्जियों को भूने और फिर उसमें मसाला को भूने फिर चावल डाल कर उसको 10 मिनट तक पकाएं। फिर गर्मागरम सर्व करें।

  • सबसे पहले, अधिक स्वाद के लिए अधिक घी का उपयोग करें।
  • इसे और अधिक पौष्टिक बनाने के लिए इसमें पनीर के टुकड़े और अपनी पसंद की सब्जियां भी मिलाएं।
  • इसके अलावा, अच्छी बनावट के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बासमती चावल का उपयोग करें।
  • अंत में, वेज बिरयानी को रायता या मिर्ची के सालन के साथ गरमागरम परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...