1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. घरेलू माध्यम से ऐसे हटाएं डार्क सर्कल्स

घरेलू माध्यम से ऐसे हटाएं डार्क सर्कल्स

आज के समय चेहरे की खूबसूरती का काफी महत्व माना जाता है। लोग खूबसूरती दिखने के लिए तरह-तरह की चीजों का प्रयोग करते हैं। लोग देर से सोते है, जिससे उनके आखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Remedies for dark circle: आज के समय चेहरे की खूबसूरती का काफी महत्व माना जाता है। लोग खूबसूरती दिखने के लिए तरह-तरह की चीजों का प्रयोग करते हैं। लोग देर से सोते है, जिससे उनके आखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाता है। जिसके कारण वह काफी परेशान रहते हैं। लेकिन आज हम आप को बताएंगे कस तरह से घरेलू माध्यम से डार्क सर्कल्स हटाएं।

पढ़ें :- Side effects workout with makeup: मेकअप करके करती हैं वर्कआउट तो जान ले स्किन पर होने वाले साइड इफेक्ट

ऐसे हटाएं डार्क सर्कल्स

स्वीट आलमंड ऑयल

रुई के फाहे में स्वीट आलमंड ऑयल की सिर्फ दो से तीन बूंदे डार्क सर्कल्स पर लगाएं,   और उसका हल्के हाथ से मसाज करें।

एलोवेरा जेल

पढ़ें :- गर्मियों में पीठ पर हो गयी हैं घमौरियां, तो इन चीजों को लगाने से चुभन और खुजली में मिलेगी आराम

एक चम्मच एलोवेरा जेल से डार्क सर्कल्स पर मसाज करें रातभर छोड़ कर सुबह मसाज करें।

खीरा
खीरा विटामिन्स से भरपूर होता है जो डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है।

नींबू का रस

 विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्किन को अंदर से पोषण देता है। नींबू के रस से डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं।

पढ़ें :- sweat excessively while waxing: पसीने की वजह से नहीं करा पाती वैक्स तो फॉलो करें ये टिप्स
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...