मुंबई। बॉलीवुड के सबसे हॉट स्टार ऋतिक रोशन अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी कंगना रनौट से उनके अफेयर की खबरे तो कभी दोनों मे मनमुटाव की खबरों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों इन खबरों से हटकर ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ और बच्चों को लेकर चर्चा मे हैं। ऋतिक अपनी एक्स वाइफ और बच्चों के साथ मिलकर छुट्टियाँ एंजॉय कर रहे हैं।
Hrithik Roshan Sussanne Khan Family Vacation Is Way Too Much Fun See Pics :
तलाक के बाद से दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं अभी हाल में ही ऋतिक क्रिसमस के लिए फ्रांस पहुंचे हुए थे। अब न्यू ईयर को खास बनाने के लिए बाप-बेटों की ये जोड़ी दुबई पहुंची जहां उनके साथ सुजैन खान भी हैं। तस्वीर देखकर आप इन चारों के बीच की बॉंडिंग का अंदाजा लगा सकते हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा ‘एक खूबसूरत दिन’। दुबई में मनाई छुट्टियों की ये तस्वीरे अच्छी दोस्ती की झलक देती है। इस तस्वीर में सुजैन अपने बच्चों ऋहान और ऋदान के साथ काफी खुश और मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि एक महीने में दूसरी बार देखने को मिला है जब पूरी फैमिली साथ दिखी है। इससे पहले ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों के साथ दुबई के होटल में डिनर करते हुए देखे गए थे। सभी एक ही कार में वहां से निकले थे और साथ में काफी खुश नजर आ रहे थे। हालांकि सुजैन ने हमेशा यही कहा है कि वह ऋतिक के साथ दोबारा किसी रिश्ते की शुरुआत नहीं करेंगी। लेकिन जब बच्चों की बात आएगी तो वह हमेशा अच्छे पैरेंट्स की तरह रहेंगे।