नई दिल्ली। पटना के मसौढ़ी इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह रोज नहाती नहीं है। इसके लिए उसने कोर्ट में अर्जी लगाकर तलाक मांगा है। उधर, पति से प्रताड़ित विवाहिता ने महिला आयोग में घरेलू हिंसा की शिकायत की है। इसके बाद महिला आयोग ने पति को नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद मंगलवार को पति महिला आयोग पहुंच गया।
बालों में जूं हो गए
पति ने बताया कि पत्नी कई दिनों से नहा नहीं रही। कई दिनों तक नहीं नहाने के कारण उसके बालों में जूं हो गए हैं। मैं उसे शैम्पू देता हूं तो वह उससे चादर से धो लेती है। उसने बताया कि दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई है। शादी के बाद से ही वह पत्नी के गंदे रहने से परेशान है। इस वजह से अक्सर हमारे बीच झगड़ा होता है।
आयोग ने दोनों के बीच कराया समझौता
महिला आयोग ने दोनों की बातें सुनीं और पति-पत्नी के बीच समझौता करा दिया। पति-पत्नी को अब अप्रैल में बुलाया गया है। साथ ही आयोग ने पति को आदेश दिया है कि वह पत्नी का इलाज कराए। साथ ही कहा गया है कि अगर इसके बाद भी उसमें सुधार नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।