1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Hyderabad: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Hyderabad: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ ही रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पूरे देश से 340 प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक के पहले दिन दो प्रस्ताव आएंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ ही रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पूरे देश से 340 प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक के पहले दिन दो प्रस्ताव आएंगे।

पढ़ें :- Breaking News : बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान, जानें किसके खाते में आई कितनी सीट, देखें पूरी सूची

पहले प्रस्ताव में राष्ट्रपति की उम्मीदवार से लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार के साथ, देश के राजनीतिक मुद्दों को जगह दी गई है। इसके साथ ही दूसरा प्रस्ताव इकोनॉमिक है, जिसका लक्ष्य जीएसटी और भारत को मजबूत अर्थव्वस्था बनाना है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बैठक के दौरान तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी को घेरने की भी रणनीति बनेगी। बीजेपी की यह दो दिवसीय बैठक पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के संबोधन से शुरू होगी और इसमें एक राजनीतिक प्रस्ताव सहित दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...