नई दिल्ली। आज तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। दरअसल, ये चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे थे और ऐसे में पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें चारों आरोपी ढेर हो गए। इस एनकाउंटर के बाद पूरे देश में खुशी मनाई जा रही है। वहीं अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं जहां कई लोग इस मामले की जांच की अपील कर रहे हैं तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इसके बहाने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरे में लेते हुए तंज़ कसा है।
बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि, ‘मेरी पार्टी के लोगों को भी हमने जेल भेजा था, जिनपर किसी तरह के आरोप लगे थे। मेरा उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना है कि हैदराबाद की पुलिस से यूपी पुलिस को सीख लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’
उन्होने आगे कहा कि, ‘यह बेहद दुख की बात है कि दिल्ली-यूपी में पुलिसकर्मी आरोपी लोगों को सरकारी मेहमान बनाकर रखे हुए हैं, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को बदलना होगा। तभी बलात्कारी लोगों की हरकतें रुक सकती हैं, लोगों में कानून का खौफ नहीं है।’