नई दिल्ली। हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर उसे जलाकर मारने वाले आरोपियों को लेकर तेलंगाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। तेलंगाना पुलिस का दावा है कि एनकाउंटर में मारे गए दो आरोपियों ने नौ महिलाओं के साथ पहले भी दुष्कर्म कर उन्हें जलाकर मार दिया था।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कबूली थी। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक में इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि इनमें से कुछ घटनाएं तेलंगाना-कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों हुईं थीं, जिसके कारण यहां पर जांच की जा रही है।
बता दें कि मोहम्मद आरिफ, जे नवीन, जे शिवा और चेन्नाकेशवुलू ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी हैदराबाद पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए थे।