हैदराबाद। हैदराबाद निकाय चुनाव में भाजपा ने शुरूआती रूझानों में बढ़त बना ली है। वहीं, औवैसी की पार्टी काफी पीछे हो गयी है। हैदराबाद निकाय चुनाव में मिली बढ़त के बाद भाजपा में खुशी की लहर है। वहीं, टीआरसी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। मतगणना प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई।
मतगणना केंद्र 30 स्थानों पर बनाए गए हैं और मतगणना में लगे कर्मियों की कुल संख्या 8,152 है। हर मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी इसके लिए हर मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चूंकि मतदान के लिए मत पत्रों का उपयोग हुआ था इसलिए परिणाम देर शाम या रात तक ही आने की उम्मीद है।