नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Hyundai ने 19 दिसंबर को अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Aura पेश की और अब खबरें आ रही हैं कि यह नए साल पर देश में लॉंच होने वाली है। वहीं अब कंपनी ने Hyundai Aura के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स समेत तमाम डीटेल शेयर कि हैं। हुंडई ऑरा भारतीय बाजार में 21 जनवरी को लॉन्च होगी। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में…..
Hyundai Aura के खास फीचर्स
- यह नई कार कंपनी की हाल में लॉन्च हुई हैचबैक ग्रैंड आई10 नियोस पर आधारित है।
- ऑरा की डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और यूथफुल है।
- ऑरा तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। एक 82 bhp की पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 99 bhp पावर वाला 1-
- लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 74 bhp की पावर वाला 1.2-लीटर डीजल इंजन है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल
- इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगी।
- 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा।
- ह्यूंदै अपनी इस नई कार में 1.2-लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी का ऑप्शन भी देगी।
- ह्यूंदै ने ऑरा के इंटीरियर के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।
- उम्मीद है कि इसके डैशबोर्ड, स्विचगियर और सीट्स ग्रैंड आई10 नियोस वाले होंगे।
- कार में ऐपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर और एमआईडी, वायरलेस चार्जर और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कीमत
ऑरा की कीमत 6-9 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।