HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Hyundai Electric Car :  हुंडई ने इस महंगी इलेक्ट्रिक कार को किया रिकॉल , 853 यूनिट्स में आई ये खराबी

Hyundai Electric Car :  हुंडई ने इस महंगी इलेक्ट्रिक कार को किया रिकॉल , 853 यूनिट्स में आई ये खराबी

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की इलेक्ट्रिक कार Hyundai KONA को रिकॉल किया जा रहा है। इस कार में technical fault के चलते कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Electric Car : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की इलेक्ट्रिक कार Hyundai KONA को रिकॉल किया जा रहा है। इस कार में technical fault के चलते कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है। वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी Kona EV को रिकॉल करने की घोषणा की है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में आई तकनीकी खराबी की वजह से Hyundai को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा। बता दें कि हुंडई ने कोना ईवी की 853 यूनिट्स को रिकॉल करने की घोषणा की है।

पढ़ें :- Radha Ashtami 2024: श्रद्धालुओं को राधा अष्टमी का बेसब्री इंतजार, जानें तिथिऔर  मुहूर्त 

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि Hyundai KONA  के 853 यूनिट्स में coolant leaks की समस्या के चलते ये फैसला लिया गया है। एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि कंपनी ने अपनी इस कार को अमेरिका में रिकॉल किया है, यानी भारतीय बाजार में मौजूद कोना में इस तरह की कोई भी समस्या देखने को नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि Hyundai Kona EV में आई इस तकनीकी खराबी को कंपनी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ठीक करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...