1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर, रोहित शर्मा ने कमाल की बैटिंग की… जानिए कार्तिक ने मैच के बाद क्यों कही ये बातें

मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर, रोहित शर्मा ने कमाल की बैटिंग की… जानिए कार्तिक ने मैच के बाद क्यों कही ये बातें

उन्होंने कहा कि, अरे मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर, रोहित शर्मा ने कमाल की बैटिंग की. मुझे तो लास्ट का दो बॉल मिला  जो हुआ वो ट्राई किया. रोहित शर्मा ने आज कमाल का बैटिंग किया है.

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज की शुरुआत हो गई है. इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत की इस जीत में अहम योगदान कप्तान रोहित शर्मा का रहा जिन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की नाबाद पारी खेली, हालांकि मात्र दो गेंदों पर 10 रन बनाकर दिनेश कार्तिक महफिल लूट गए. उन्होंने मैच के बाद क्रेडिट लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, अरे मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर, रोहित शर्मा ने कमाल की बैटिंग की.

पढ़ें :- KL Rahul Broke Dhoni's Record : केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, धोनी-कार्तिक समेत कई दिग्गज पीछे छूटे

मुझे तो लास्ट का दो बॉल मिला  जो हुआ वो ट्राई किया. रोहित शर्मा ने आज कमाल का बैटिंग किया है. नई गेंद के साथ उस विकेट पर वर्ल्ड क्लास बॉलर्स को वैसा शॉट खेलना आसान नहीं है. यह दिखाता है कि रोहित शर्मा कितना बड़ा प्लेयर है ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट का बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में.

तेज गेंदबाजों को खेलने की उनमें काफी अच्छी क्षमता है जो उन्हें खास बनाता है. कार्तिक ने आगे कहा आज हमें चार बॉलर्स की जरूरत थी क्योंकि एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा दो ओवर फेंक सकता था. लेकिन हमारे पास फिर भी 5 विकल्प थे. हार्दिक पांड्या के रूप में एक वर्ल्ड क्लास बॉलर होना एक विलासिता है. जब हार्दिक पांड्या है प्लेइंग इलेवन में तो टीम काफी बैलेंस नजर आती है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...