1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केआरके से खाई कसम,अगर 10 मार्च को योगी नहीं हारे, तो न​हीं लौटूंगा वतन

केआरके से खाई कसम,अगर 10 मार्च को योगी नहीं हारे, तो न​हीं लौटूंगा वतन

यूपी में आगामी 20 फरवरी को तीसरा चरण का मतदान होना है। इसी बीच, फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके का एक ट्वीट कर चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। बता दें कि केआरके ने योगी आदित्यनाथ को सीधे चुनौती देते हुए कसम खाई है कि अगर योगी की हार नहीं हुई, तो वो भारत कभी वापस नहीं आएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। यूपी में आगामी 20 फरवरी को तीसरा चरण का मतदान होना है। इसी बीच, फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके का एक ट्वीट कर चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। बता दें कि केआरके ने योगी आदित्यनाथ को सीधे चुनौती देते हुए कसम खाई है कि अगर योगी की हार नहीं हुई, तो वो भारत कभी वापस नहीं आएंगे।

पढ़ें :- Neena Gupta की बेटी मसाबा ने फैन्स को दी हैप्पी न्यूज़, रिलैक्सिंग मूड में पति संग शेयर की तस्वीरें

बता दें कि केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा। जय बजरंग बली। केआरके के इस ट्विटर पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: गूगल ने डूडल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मनाया जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश

बता दें कि एक यूजर ने केआरके (KRK) की 16 मार्च 2014 की उस पोस्ट को शेयर कर निशाना साधा है, जिसमें केआरके ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ दिख रहे हैं। तब के केआरके ने लिखा था कि मोदी जी जीत चुके हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं। यूजर ने लिखा कि जनाब आप 2015 में ही मोदी की जीत पर भारत छोड़ चुके हैं।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...