HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IBSA World Games 2023: फाइनल में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता खिताब, पुरुष टीम की हार

IBSA World Games 2023: फाइनल में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता खिताब, पुरुष टीम की हार

IBSA World Games 2023: भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Blind Cricket Team) ने शनिवार को आईबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की जीत से स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। जबकि भारत की पुरुष क्रिकेट टीम को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। दृष्टिबाधितों के लिए क्रिकेट ने इस साल आईबीएसए विश्व खेलों में पदार्पण किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

IBSA World Games 2023: भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Blind Cricket Team) ने शनिवार को आईबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की जीत से स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। जबकि भारत की पुरुष क्रिकेट टीम को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। दृष्टिबाधितों के लिए क्रिकेट ने इस साल आईबीएसए विश्व खेलों में पदार्पण किया।

पढ़ें :- राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भड़के किरेन रिजिजू, कहा-विपक्ष ने दोनों सदनों में आसन का किया अपमान

एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया खिताबी मैच बारिश से प्रभावित रहा। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 114 रन के स्कोर पर समेट दिया और फिर संशोधित लक्ष्य 3.3 ओवर में 42 रन बनाकर हासिल कर लिया।

भारत की महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सफलता पर देश को गर्व है। मोदी ने एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर लिखा, ‘‘आईबीएसए विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को बधाई! एक स्मरणीय उपलब्धि जो हमारी महिला खिलाड़ियों की अदम्य भावना और प्रतिभा का उदाहरण है। भारत को आप पर गर्व है।’’

भारत के पुरुष टीम की हार

दूसरी तरफ भारत की दृष्टिबाधित पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Men Blind Cricket Team) को आइबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान की दृष्टिबाधित पुरुष क्रिकेट टीम ने भारत की टीम को हराकर खिताब और गोल्ड पर कब्जा किया है। फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए थे और पाकिस्तान के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...