यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीती रात भीषण शीतलहर (Cold Wave)और ठंड को देखते हुए रात में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) फिर फील्ड पर निकलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वह रैनबसेरों, अलाव का निरीक्षण व ज़रूरतमन्द को कम्बल उपलब्ध करा रही है
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीती रात भीषण शीतलहर (Cold Wave)और ठंड को देखते हुए रात में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) फिर फील्ड पर निकलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वह रैनबसेरों, अलाव का निरीक्षण व ज़रूरतमन्द को कम्बल उपलब्ध करा रही है
मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम हुसडिया चौराहा स्थित अस्थायी रैनबसेरा (अलाव), हनुमान सेतु स्थित अलाव आदि शहर के विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के दृष्टिगत अलाव लगातार जलते रहे।
भीषण शीतलहर में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने राजधानी लखनऊ में रैनबसेरों व अलाव व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण
मंडलायुक्त ने कहा कि शीत लहर के दृष्टिगत सभी जिलास्तरीय अधिकारी लगातार फील्ड में रहे भ्रमण शील, ज़रूरतमन्द लोगों को उपलब्ध कराएं कम्बल व खुले के सोने वालों को रैनबसेरों में पहुचाएं। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर शहर में किसी रोड पर कोई व्यक्ति/महिला रोड पर सोता मिला तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
भीषण शीतलहर में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने राजधानी लखनऊ में रैनबसेरों व अलाव व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण pic.twitter.com/qozM81LHce
पढ़ें :- नौतनवा:भाजपा नेता के घर पर चले बुलडोजर मामले में फिर पहुंचे एसडीएम,ली जानकारी
— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 12, 2023
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने रैन बसेरो में की जा रही व्यवस्थाओं को देखा गया। साथ ही अवगत कराया गया कि किसी भी रैन बसेरे में कोई भी अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अस्थाई रैनबसेरे पहुँच कर वहां आश्रित लोगो से संवाद किया साथ ही उनका हाल चाल लिया गया
उक्त के बाद मंडलायुक्त अचानक विनीतखण्ड (गोमतीनगर) अस्थाई रैनबसेरा पहुंची। रैनबसेरा पहुंच कर मंडलायुक्त द्वारा रैनबसेरे के बाहर जल रहे अलाव के पास बैठे लोगों के साथ संवाद किया औऱ जानकारी लिया कि अलाव रोज समय से जल रहा है की नहीं । मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि समय से अलाव जल रहा है।