1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. अगर आप डार्क सर्कल से परेशान हैं तो इस तरह से हटाएं

अगर आप डार्क सर्कल से परेशान हैं तो इस तरह से हटाएं

किसी ने वाकई सच ही कहा कि आंखें एक साथ हजार शब्दों को बयां करती हैं। पर अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो अवॉइड करने के बजाय उसे भी समझने की कोशिश करें।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Remedies for dark circle: किसी ने वाकई सच ही कहा कि आंखें एक साथ हजार शब्दों को बयां करती हैं। पर अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो अवॉइड करने के बजाय उसे भी समझने की कोशिश करें। लेकिन आज हम आप को बताएंगे कस तरह से घरेलू माध्यम से डार्क सर्कल्स हटाएं।

पढ़ें :- Side effects of applying fairness cream:गोरे होने या रंगत निखारने के लिए अगर लगाती हैं फेयरनेस क्रीम, तो जरुर जान लें इससे होने वाले नुकसान

स्वीट आलमंड ऑयल

रुई के फाहे में स्वीट आलमंड ऑयल की सिर्फ दो से तीन बूंदे डार्क सर्कल्स पर लगाएं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल का उपयोग नियनित रूप से करना चाहिए। एक चम्मच एलोवेरा जेल से डार्क सर्कल्स पर मसाज करें रातभर छोड़ कर सुबह मसाज करें।

पढ़ें :- Beauty Tips: चेहरे पर डेली करती है सीरम का इस्तेमाल, तो भूलकर न करें इसके साथ इन चीजोंं का इस्तेमाल

खीरा
खीरा विटामिन्स से भरपूर होता है जो डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है।

नींबू का रस

 विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्किन को अंदर से पोषण देता है। नींबू के रस से डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...