बस्ती। जीरों टॉलरेंस का राम अलापने वाली भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने ऐसा बयान दिया है, जिसने पार्टी को सोंचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल उन्होने सांसदों को मिलने वाली तनख्वाह पर सवाल उठाया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से सांसदों का वेतन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि अगर राजनीतिक व्यक्तियों की चोरी रोकनी है तो उनका वेतन बढ़ाया जाना चाहिए। आज एक सांसद से ज्यादा वेतन एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक का है। ऐसे में विधायकों, सांसदों और मंत्रियों का वेतन और सुविधाएं बढ़ाई जाएं।
बता दें कि हरिश द्विवेदी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सांसद हैं। वह रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित युवा संवाद रैली में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि एक सांसद को अपने क्षेत्र में सही से काम करने के लिए कम से कम बारह लोगों का स्टाफ चाहिए।
सांसद ने कहा, ‘आप हमारे यहां आएंगे और कहेंगे कि सांसद जी पत्र लिख दीजिए। अगर हम कहें कि जाकर टाइप करवा लीजिए तो आप क्या कहेगें? तो हमें टाइपिस्ट रखने की जरूरत है, पानी पिलाने वाला, खाना बनाने वाला सब रखना है।’
सभा के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि कोई सांसद, विधायक, मंत्री चोरी न करे तो उसकी सुविधाएं बढ़ाई जाएं। आप हमारी भी तो मजबूरी समझिए। सिर्फ आपकी ही मजबूरी नहीं है। एक प्राइमरी स्कूल का सीनियर टीचर हम लोगों से ज्यादा वेतन पा रहा है।’