नई दिल्ली। करवा चौथ के दिन पत्नी को मोबाइल गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कौन सा मोबाइल सबसे बेहतर रहेगा। जो आपके बजट और फीचर के हिसाब से शानदार हैं। इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे फोन के ऑप्शन दे रहे हैं, जिनमें क्वाड रियर कैमरे दिया जाता है…
Samsung Galaxy M51-22,999 रुपये
Galaxy M51 में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यहां कंपनी ने Infinity O डिस्प्ले यूज किया है। Galaxy M51 में चार रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है।
Poco M2 Pro-13,999 रुपये
पोको M2 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल-HD+ रेजोलूशन (1080×2400 पिक्सल) के साथ आता है। फोन की प्रॉटेक्शन के लिए इसके फ्रंट, रियर और कैमरा पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 दिया गया है। कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है।
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max- 16,999 रुपये
शियोमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि शियोमी के अब तक के स्मार्टफोन में दिया गया ये सबसे बड़ा डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है।
Vivo IQOO 3-36,990 रुपये
वीवो iQOO 3 5G में 6.44 इंच का फुल HD+ रेजोलूशन वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड स्नैपर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 20X डिजिटल जूम का सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ सुपर नाइट मोड भी मौजूद है।