1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. अगर डॉल्फिन को बेहद पास से देखना है,तो भारत की इन दो जगहों की जरूर करें सैर

अगर डॉल्फिन को बेहद पास से देखना है,तो भारत की इन दो जगहों की जरूर करें सैर

आपने क्या कभी करीब से डॉल्फिन देखा है? अगर नहीं,तो कोई बात नहीं ,अब इसके लिए आपको विदेश जाने की जररूत नहीं है,क्यूंकि भारत में ही कई ऐसी शानदार जगहें हैं,जहां पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं,वैसे घूमने जाने की बात होती है,तो सबसे पहले गोवा का नाम आता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आपने क्या कभी करीब से डॉल्फिन देखा है? अगर नहीं,तो कोई बात नहीं ,अब इसके लिए आपको विदेश जाने की जररूत नहीं है,क्यूंकि भारत में ही कई ऐसी शानदार जगहें हैं,जहां पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं,वैसे घूमने जाने की बात होती है,तो सबसे पहले गोवा का नाम आता है।

पढ़ें :- Time Magazine's World Greatest Place year 2023: दुनिया के मनमोहक स्थानों की सूची में लद्दाख और उड़ीसा के मयूरभंज ने बनाई जगह, यहां प्राकृतिक सुंदरता देखने आते है पर्यटक

बीच, नाइट क्लब, नाइट लाइफ और खानपान के लिए यह जगह बेस्ट मानी जाती है,लेकिन गोवा जाकर आप डॉल्फिन को करीब से देख सकते हैं।जी हाँ यहां सुबह-सुबह पालोलेम बीच, कोको बीच, कैवेलोसिम बीच, सिंक्वेरिम बीच, मोरजिम बीच पर समुद्र की लहरों में डॉल्फिन को देखने काफी मजेदार होता है।

इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसी जगहे मौजूद हैं,जहां पर जाकर आप डॉल्फिन की रोमांचक कलाकारियां देख सकते हैं।बता दें कि मुंबई से करीब 227KM दूर दक्षिण में बसा दापोली ऐसी जगह हैं,जहां पर समुद्र की लहरों में डॉल्फिन जोड़ों की अठखेलियां देखने को मिलती हैं।जी हाँ मुरुद बीच, दाभोल बंदरगाह,तारकरली बीच, कुरावदे बीच पर भी यह नजारा देखने को मिलता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...