लखनऊ। आपने अक्सर लोगों को चेहरे की खूबसूरती को अहमियत देते ही देखा होगा और ऐसे में लोग गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं। गोरा रंग पाने के लिए महिलाएं चेहरे पर कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी गर्दन काली रह जाती है। चेहरे की खूबसूरती जितनी मायने रखती है, उतनी ही गर्दन की खूबसूरती भी मायने रखती है। आइए जानते हैं किन घरेलू नुस्खों को आजमाकर गर्दन का कालापन दूर हो सकते हैं…..
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे
- दस चम्मच बेसन लेकर उसमें एक चम्मच दही मिलाएं। यह उबटन 20-25 मिनट तक अपनी गर्दन पर लगाएं। सूखने पर छुड़ा लें और फिर कुनकुने पानी से धो लें। ऐसा लगातार करने से गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा और आपकी गर्दन खूबसूरत हो जाएगी।
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच चंदन पाउडर व चुटकी-भर हल्दी व एक चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर गर्दन पर 15 मिनट रखें, फिर धो लें।
- गर्दन की त्वचा को उजली व चमकदार बनाने के लिए तीन चम्मच बोरेक्स पाउडर, दो चम्मच ग्लिसरीन और दो कप गुलाब जल में मिलाकर लगाएं। कुछ देर बाद इसे धो दें, फर्क आपको जल्दी नजर आएगा।
- आलू गर्दन के कालेपन को भी दूर करने में मदद करता है। इसके लिए 2 आलू लें और उन्हें मिक्सी में पीस लें। अब इसे एक कॉटन के कपड़े में छान लें। आलू के इस जूस में एक नींबू का रस मिलाएं। अब इसे गर्दन के काले हिस्से पर अच्छी तरह से लगाएं। 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर हाथों से गर्दन को धीरे-धीरे मलें और फिर साफ पानी से धो दें।
- एक चम्मच शहद में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर 30-40 मिनटों तक लगा कर रखें, फिर साफ़ कर ले खीरे के रस में गुलाब जल मिलाकर गर्दन पर लगाये फिर आधे घंटे के बाद धो लें, इससे गर्दन का कालापन दूर हो जायेगा।
- पपीते का गूदा गर्दन पर लगाने पर गर्दन की त्वचा चिकनी व खूबसूरत हो जाएगी तथा गर्दन का कालापन भी दूर हो जाता है।