1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रदेश में नहीं होने देंगे गैर कानूनी गतिविधि, PFI के नेटवर्क को करेंगे ध्वस्त : ब्रजेश पाठक

प्रदेश में नहीं होने देंगे गैर कानूनी गतिविधि, PFI के नेटवर्क को करेंगे ध्वस्त : ब्रजेश पाठक

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
लखनऊ. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग को रोकने के लिए ये कार्यवाही की जा रही है.
इससे पहले भी ED और NIA ने देश के कई हिस्सों में छापेमारी की थी. इसमें 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई थी. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम पूरे प्रदेश में PFI के नेटवर्क को ध्वस्त कर देंगे.
प्रदेश में कोई भी गैर कानूनी गतिविधि नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि निगरानी बढ़ा दी गई है. लगातार छापेमारी हो रही है और इनके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा. बता दें कि, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज PFI के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में दर्जनों लोगों के हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही है.

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...