बॉलीवुड परफेक्ट मैन कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे और एक्टर इमरान खान (Imran Khan) ने एक्टिंग की दुनिया को पिछले साल ही अलविदा कह दिया था। इमरान खान (Imran Khan) के दोस्त एक्टर अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) ने इस बात का खुलासा किया है।
Imran Khan Birthday Special: बॉलीवुड परफेक्ट मैन कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे और एक्टर इमरान खान (Imran Khan) ने एक्टिंग की दुनिया को पिछले साल ही अलविदा कह दिया था। इमरान खान (Imran Khan) के दोस्त एक्टर अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) ने इस बात का खुलासा किया है।
आपको बता दें एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था, ‘बॉलीवुड में मेरे बेस्ट फ्रेंड इमरान खान (Imran Khan) हैं, जो कि अब एक्टर नहीं हैं क्योंकि वह एक्टिंग छोड़ चुके हैं।
इमरान (Imran Khan) मेरे करीबी फ्रेंड हैं, जिन्हें मैं रात को 4 बजे भी कॉल करके बात कर सकता हूं। मैं और इमरान 18 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। हमने किशोर एक्टिंग स्कूल में साथ एक्टिंग सीखी।
‘अब इमरान ने एक्टिंग छोड़ दी है। जहां तक मैं जानता हूं, उनके अंदर बेहतर डायरेक्टर और राइटर मौजूद है। मैं नहीं जानता कि वो कब अपने लिए फिल्म डायरेक्ट करेंगे। मैं उनपर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहता, लेकिन एक दोस्त होने के नाते, मैं सोचता हूं कि वो जल्द फिल्म डायरेक्ट करेंगे। मैं जानता हूं कि जिस दिन वो कोई फिल्म डायरेक्ट करेंगे, वो बेहतरीन होगी क्योंकि सिनेमा की उनकी समझ उम्दा है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- 200 Crore Money Laundering Case: कोर्ट ने ED को दिया तगड़ा झटका, जैकलीन को विदेश यात्रा की इजाजत
इमरान ने ‘जाने तू या जाने ना’ से 2008 में डेब्यू किया था। उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ है।हाल ही में इमरान पत्नी अवंतिका मलिक से अलगाव की खबरों के चलते सुर्खियों में थे। अवंतिका ने अपनी पोस्ट में शादी और तलाक का जिक्र करते हुए जिंदगी के अन्य कई पहलुओं पर भी बात की थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Annu Kapoor Health Update: अन्नू कपूर को सीने में तेज दर्द के कारण अस्पताल में कराया गया भर्ती, डॉ ने बताई हालत
उन्होंने लिखा, शादी कठिन है, तलाक कठिन है, आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। मोटापा कठिन है। फिट बने रहना भी कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए।
View this post on Instagram
कर्ज से लदे रहना कठिन है। फाइनेंशियली मजबूत रहना कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। कम्युनिकेशन रखना कठिन है। कम्युनिकेशन ना रखना कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। जिंदगी कभी आसान नहीं है। यह हमेशा कठिन है। लेकिन हमें अपना कठिन रास्ता चुनना है। समझदारी से चुनाव करें।
View this post on Instagram
इमरान-अवंतिका की शादी में पिछले दो साल से ही तनाव की खबरें आ रही हैं। 24 मई 2019 को अवंतिका इमरान का घर छोड़कर अलग रहने चली गई थीं। वो अपनी बेटी इमारा के साथ अपने माता-पिता के घर पर रह रहीं हैं। दोनों के परिवारों ने इमरान और अवंतिका के बीच सुलह करवाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।