1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा छोड़कर BSP में शामिल हुए इमरान मसूद, मायावती ने कहा-काम करने के वादे के साथ पार्टी में हुए शामिल

सपा छोड़कर BSP में शामिल हुए इमरान मसूद, मायावती ने कहा-काम करने के वादे के साथ पार्टी में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के करीब आते ही सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। नेताओं का पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में आए इमरान मसूद (Imran Masood) ने ​एक बार फिर से पाला बदल लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के करीब आते ही सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। नेताओं का पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में आए इमरान मसूद (Imran Masood) ने ​एक बार फिर से पाला बदल लिया है। उन्होंने फिर से बसपा ज्वॉइन कर ली है। उन्होंने कहा कि सपा में जिस उम्मीद के साथ गए थे वो पूरा नहीं हुआ। वहीं, इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने उनका स्वागत किया है।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, उत्तर प्रदेश व ख़ासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत।

इसके साथ ही कहा कि, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहां पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने व ख़ासकर अक़लीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष ज़ि़म्मेदारी सौंपी गई। मायावती ने कहा कि, आजमगढ़़ लोकसभा उपचुनाव के बाद व अब स्थानीय निकाय चुनाव से पहले श्री मसूद व अन्य लोगों का बीएसपी में शामिल होना यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है कि मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि बीएसपी ही जरूरी।

बीएसपी ने पार्टी संगठन तथा अपनी सभी सरकारों में भी गरीबों, महिलाओं व अन्य उपेक्षितों आदि के हित एवं कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए अपने कार्यों से यह साबित किया है कि सर्वसमाज का हित, रोजी-रोजगार, सुरक्षा व धार्मिक स्वतंत्रता आदि बीएसपी में ही संभव, जिसपर विश्वास समय की मांग।

 

पढ़ें :- जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच को दी मंजूरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...