सोनौली। भारत-नेपाल सीमा पर रविवार शाम नेपाल जाने के फिराक में एक मैक्सिको नागरिक को आव्रजन, पुलिस व एसएसबी ने पकड़ लिया। जांच के दौरान उसके पास न तो वीजा था और न ही पासपोर्ट। तलाशी में उसके बैग से 390 ग्राम हशीश (गांजा) बरामद हुआ है।
पकड़े गए विदेशी नागरिक ने अपना नाम एबेन एजर प्रिकियाडो मारकेज उम्र 36 वर्ष निवासी पेटेन 576 लैटरन, मैक्सिको सीटी बताया। उसके बैग से हशीश (गांजा) के अलावा बनारस से गोरखपुर तक के रोडवेज बस का टिकट भी मिला है।
सोनौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिक से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी -विजय चौरसिया