नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67,152 हो गई है, जिनमें 44,029 सक्रिय हैं, 20,917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2206 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को 81 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2016 हो गए हैं। दो नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या भी बढ़कर 92 हो गई है। त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने बताया कि धालई जिले में आज 750 नागरिक और बीएसएफ में कोरोना का टेस्ट किया गया, जिसमें बीएसएफ के दो अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
बतादें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 83 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 41 लाख 80 हजार को पार कर गई है। जबकि 14 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।