1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रिजर्व पुलिस लाइन में डीएम ने परेड को दी सलामी, गणतंत्र दिवस के मौके पर उड़ाया गया शांति का प्रतीक सफेद कबूतर

रिजर्व पुलिस लाइन में डीएम ने परेड को दी सलामी, गणतंत्र दिवस के मौके पर उड़ाया गया शांति का प्रतीक सफेद कबूतर

रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी विजय किरन आनंद ने ध्वजारोहण कर 73 वें गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। परेड कमांडर डीएसपी प्रशाली गंगवार ने परेड की सलामी दिलायी। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस खास मौके पर पुलिस महानिदेशक के द्वारा योग्य जवानों को पदक, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

गोरखपुर। रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर(Gorakhpur) में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी विजय किरन आनंद ने ध्वजारोहण कर 73 वें गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। परेड कमांडर डीएसपी प्रशाली गंगवार ने परेड की सलामी दिलायी। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस खास मौके पर पुलिस महानिदेशक के द्वारा योग्य जवानों को पदक, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी जे रविंद्र गौड, जिला जज तेज प्रताप तिवारी सहित अन्य विशिष्ट गणमान्य को सम्मानित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

पढ़ें :- भाजपा का इस बार सफाया होना तय, इसीलिए बिगड़ गई है उनकी भाषा : अखिलेश यादव

शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों व तिरंगा बैलून को मुख्य अतिथि डीएम व एसएसपी ने आसमान में उड़ाया। जिलाधिकारी ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर गोरखपुर वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए 3 मार्च 2022 विधानसभा मतदान के दिन राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हुए अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अहवान किया गया। कोविड वैक्सीन गोरखपुर में प्रथम डोज के 95% से अधिक को कोविड-19(Covid 19) वैक्सीनेशन की डोज लग चुकी है कोविड-19 की दूसरी डोज लगभग 65% को लग चुकी है बचे हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

वह भी जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका लगवाएं गोरखपुर को कोविड-19 जैसी महामारी से मुक्त बनाने में अपना योगदान दें और 3 मार्च के उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान कर मतदाता के कर्तव्यों का निर्वहन करेगे। इस मौके पर जिला जज तेज प्रताप तिवारी,एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी जे रविंद्र गौड, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी,

अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, वार्लेश एसपी राम मिलन यादव, एडीएम सिटी विनित कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पुरषोत्तमदास गुप्ता, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ व समस्त सर्किल के समस्त सीओ प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक वरिष्ठ नागरिकगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट — रवि जायसवाल

पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर:लाखों के मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...