
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जितना अपनी फिल्मों को लेकर कोई समझौता नहीं करते हैं उतना ही अपनी फिटनेस के साथ भी कोई समझौता नहीं करते हैं। 53 साल की उम्र में आज भी सलमान खान अपने लुक्स और स्टाइल से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते आ रहे हैं। हाल ही में सलमान खान की रिलीज़ हुई फिल्म ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। अक्सर फिल्मों में आपने देखा होगा कि सलमान खान की फिटनेस का मुक़ाबला कोई भी एक्टर नहीं कर पाता है। हाल ही में सलमान खान का एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे लोग खूब पसंद कर रहें हैं।
In This Way Salman Khan Is Doing Protect His Bodyguards Video Viral :
सलमान खान के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड्स को पांव पर उठाकर एक्सरसाइज कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज ने खींचा है, वो है सलमान खान का कैप्शन। सलमान खान लिखा “इतने उतार-चढ़ाव के बाद मेरे बॉडीगार्ड आखिरकार जान गए होंगे कि वो मेरे साथ कितने महफूज हैं।” इस वीडियो पर सलमान के फैंस जमकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
After experiencing the highs and lows my security has finally realised how secure dey r wid me .. ha ha pic.twitter.com/DVAG0dbjzy
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 17, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की फिल्म ‘भारत’ अबतक बॉक्स ऑफिस पर खूब चल रही है। वहीं, वो अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनाई जा रही है। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।