1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रधानमंत्री देश वासियों को देगें बड़ी सौगात, आज करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन

आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रधानमंत्री देश वासियों को देगें बड़ी सौगात, आज करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन

आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज दो दिवसी दौरे पर किसान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेगें। बताया जा रहा है कि  इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के पूसा मेला ग्राउंड में होने जा रहा है। इसका कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज दो दिवसी दौरे पर किसान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेगें। बताया जा रहा है कि  इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के पूसा मेला ग्राउंड में होने जा रहा है। इसका कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

पढ़ें :- Mainpuri Lok Sabha Seat : डिंपल यादव ने हवन यज्ञ के बाद शुभ-मुहूर्त में दाखिल किया नामांकन, सपा के ये दिग्गज रहे मौजूद

बताया जा रहा है कि इस मौके पर कई दिग्गज नेता भी शामिल रहेंगे।  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आगामी त्योहारों को देखते हुए देश वासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। यह आयोजन देशभर के 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1500 कृषि स्‍टार्टअप्‍स को एक मंच पर लाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से एक करोड़ से अधिक किसानों के वर्चुअली रूप से शामिल होने की उम्‍मीद है।

इस सम्मेलन में शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी होगी। जिसमें 700 कृषि विज्ञान केंद्र, 75 आईसीएआर संस्थान, 75 राज्य कृषि विश्वविद्यालय, 600 पीएम किसान केंद्र, 50,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और 2 लाख सामुदायिक सेवा केंद्र (CSC) जैसे विभिन्न संस्थान शामिल हैं।

पढ़ें :- अग्निपथ योजना भारतीय सेना और देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले बहादुर युवाओं का अपमान है: राहुल गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...