मुंबई। 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी घर पर ही योग कर फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। वहीं इस मौके पर सोहा अली खान ने भी अपनी ढाई साल की बेटी इनाया नाओमी खेमू का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे योग करती नजर आ रही है। इनाया ने अपने पैरेंट्स के साथ योग दिवस पर योग कर लोगों को मैसेज दिया है।
वीडियो में इनाया योग के अलग-अलग आसन करती नजर आईं। सोहा ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा- ‘शुरुआत करने के लिए कोई भी समय जल्दी नहीं होता’। उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों को यह मैसेज दिया है कि वे भी योग की शुरुआत करें। वहीं सोहा के अलावा इनाया के पापा कुणाल खेमू ने भी एक फोटो शेयर की है। इसमें इनाया अपने पापा के पीठ पर बैठी नजर आ रही हैं।
कुणाल ने योग दिवस के साथ-साथ फादर्स डे को भी मनाया। वे लिखते हैं- ‘योग दिवस और फादर्स डे जब एक दिन होता है तो कुछ ऐसा नजर आता है।’ फोटो में कुणाल बेटी इनाया को पीठ पर लिए योगासन करते दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले भी इनाया का योग सीखते एक वीडियो कुणाल ने शेयर किया था। वीडियो में दोनों ‘ऊं’ का उच्चारण करते नजर आए। कुणाल और सोहा अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज अक्सर शेयर किया करते हैं।