1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. सुबह के ब्रेकफास्ट में शामिल करें पोहा, देखें रेसिपी,जानिये ?

सुबह के ब्रेकफास्ट में शामिल करें पोहा, देखें रेसिपी,जानिये ?

पोहा एक ऐसी  डिश है  जो बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

पोहा एक ऐसी  डिश है  जो बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है| पोहा बनाना बेहद ही आसान होता है इसको आप महज 10 मिनट के अंदर बना सकते हैं|

पढ़ें :- Make Blueberry Muffins at home: आज बच्चों के लिए घर में इस तरह से बनाएं ब्लूबेरी मफिन

पोहा बनाने की सामग्री

-2 कप पोहा

-1 प्याज बारीक कटा हुआ

– 1/2 छोटा चम्मच जीरा

पढ़ें :- Pyaaz Ki Kachori: जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी खाने बेहद पसंद, तो ऐसे घर में करें ट्राय

-11/2 छोटा चम्मच नींबू का रस

-1/2 छोटा चम्मच -चीनी- नमक स्वादानुसार

-2 छोटे चम्मच तेल

-2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

– 1 हुई हरी मिर्च बारीक कटी

पढ़ें :- Egg Lababdar Recipe: सर्दियों के मौसम में एक बार घर पर जरूर ट्राई करें अंडा लबाबदार

-11/2 बड़ा चम्मच मूंगफली

-1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर –

सबसे पहले पोहा को धोकर तुरंत उसका पानी निकाल लें और एक बड़े कटोरे में अलग रख दें और अब मध्यम आकार का प्याज, हरी मिर्च और कुछ हरा धनिया काट लें और एक पैन गरम करें और मूंगफली को भून लें।इसके बाद उसी कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डालिये और फिर जीरा डालिये और तड़कने दीजिये।अब सभी सब्जियां डालकर 2-3 मिनट तक भूनें।अब पैन को ढककर 1 मिनिट तक पकने दीजिए।इसके बाद उसमे हल्दी और नरम पोहा डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।अब ढककर धीमी आंच पर पकाएं।अंत में धनिया पत्ती और मूंगफली के दानों से सजाकर पोहा परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...