1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Income tax department ने निकाली बम्पर भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

Income tax department ने निकाली बम्पर भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

10वीं के पश्चात् सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। आयकर विभाग में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती जारी हुई है. इस भर्ती के तहत 155 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई में होगी। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: 10वीं के पश्चात् सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। आयकर विभाग में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती जारी हुई है. इस भर्ती के तहत 155 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई में होगी।

पढ़ें :- वर्ष 2070 तक भारत नेट-ज़ीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में हासिल कर सकता है सफलता : डॉ. बी एन जगताप

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को मुंबई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक पोर्टल- incometaxmumbai.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसमें भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत होगी इसलिए अभ्यर्थियों के फिजिकल एलिजिबिलिटी की जांच की जाएगी।

पदों का विवरण

  • टैक्स असिस्टेंट– 83 पद
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ– 64 पद
  • इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स– 8 पद

शैक्षणिक योग्यताएं

टैक्स असिस्टेंट और इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स के पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वही मल्टी टास्क स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम दसवीं पास होना जरुरी है। बता दें कि इस पद पर 10वीं तक के मार्कशीट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसके अतिरिक्त इन दोनों पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लेना जरुरी है।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु की सीमा में ओबीसी श्रेणी तथा एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों का नियमानुसार छूट भी दी गई है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,ग्राउंड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

पढ़ें :- India Post Recruitment: भारतीय डाक विभाग ने कई पोस्ट पर निकले भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

ऐसे करें आवेदन

  • इसमें आवेदन करने के लिए मुंबई इनकम टैक्स के आधिकारिक पोर्टल- incometaxmumbai.in पर जाएं।
  • पोर्टल के होम पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • अब Sports Quota Recruitment for Meritorious Sportspersons 2021 पर जाएं।
  • यहां Application for Meritorious Sportspersons in Income Tax Department, Mumbai के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगे गए विवरण भरकर एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • आवेदन पूरा होने पर प्रिंट ले लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...