1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Income Tax Department Action: अजित पवार की पांच सम्पत्तियों को इनकम टैक्स ने किया जब्त

Income Tax Department Action: अजित पवार की पांच सम्पत्तियों को इनकम टैक्स ने किया जब्त

Income Tax Department Action: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) पर इनकम टैक्स की कार्रवाई शुरू हो गयी है। इनकम टैक्स ने ​उपमुख्यमंत्री की पांच सम्पत्तियों को जब्त कर लिया है। आज सुबह ही इन सम्पत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए गए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Income Tax Department Action: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) पर इनकम टैक्स की कार्रवाई शुरू हो गयी है। इनकम टैक्स ने ​उपमुख्यमंत्री की पांच सम्पत्तियों को जब्त कर लिया है। आज सुबह ही इन सम्पत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए गए थे।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

बताया जा रहा है कि, जिन सम्पत्तियों को इनकम टैक्स ने जब्त किया है, उसकी अनुमानित कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये है। इससे पहले केंद्रीय एजेंसियों की ओर से बड़ी कार्रवाई महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख  (Anil Deshmukh) पर की गई थी। उन्हें भी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया गया था। अजित पवार लंबे समय से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) की रडार पर थे।

बताया दें कि, सात अक्टूबर को उनके 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। केंद्रीय एजेंसी की ओर से दो रियल एस्टेट ग्रुप और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपये की सम्पत्ति सामने आई थी, इस सम्पत्ति का कोई हिसाब नहीं था, जिसके बाद विभाग की ओर से उनकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...