1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Income Tax Raid: अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर हमला, बोले-आयकर विभाग भी यूपी में चुनाव लड़ने आ गया

Income Tax Raid: अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर हमला, बोले-आयकर विभाग भी यूपी में चुनाव लड़ने आ गया

Income Tax Raid: समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सियासत भी गर्म हो गई है। आयकर (Income Tax) की इस छापेमारी को लेकर अखिलेश (Akhilesh Yadav) यादव ने भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही अब भाजपा (BJP) इस तरह का बर्ताव करने लगी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Income Tax Raid: समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सियासत भी गर्म हो गई है। आयकर (Income Tax) की इस छापेमारी को लेकर अखिलेश (Akhilesh Yadav) यादव ने भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही अब भाजपा (BJP) इस तरह का बर्ताव करने लगी है।

पढ़ें :- टिकट कटने के बाद वरुण गांधी का छलका दर्द ,कहा-'पीलीभीत से मेरा रिश्त खत्म नहीं होगा'

अभी आईटी टीम आई है अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) वाले भी आएंगे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल उठाया कि अगर उनके पास पहले से कोई जानकारी थी तो पहले ही छापेमारी करनी चाहिए थी लेकिन चुनाव के करीब आते ही अब ये छापेमारी हो रही है।

जो कि दिखाता है कि आईटी (IT) और सीबीआई (CBI) वाले भी चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि इससे पहले भी बंगाल में जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन जनता ने भाजपा को हरा दिया था।

उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार (BJP government) से बुरी तरह से नाराज है और सपा को विकल्प की तरह देख रही है। ये सब देख भाजपा के होश उड़े हुए हैं। इसको लेकर भाजपा अब वो एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं। ये कोई नई बात नहीं है लेकिन जनता मन बना चुकी है और 2022 के चुनाव में भाजपा (BJP) का सफाया हो जाएगा।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर पंजाब और दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है बीजेपी : सौरभ भारद्वाज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...