IND vs AUS 1st Test Live : नागपुर टेस्ट (Nagpur Test ) मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) पूरी तरह लड़खड़ाती नजर आ रही है। टीम ने टी-ब्रेक (T-Break) तक 8 विकेट गंवाकर 174 रन ही बनाए। फिलहाल, पीटर हैंड्सकॉम्ब 29 रन और नाथन लियोन बगैर खाता खोले नाबाद हैं।क्या 200 के अंदर सिमट जाएगा ऑस्ट्रेलिया?
IND vs AUS 1st Test Live : नागपुर टेस्ट (Nagpur Test ) मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) पूरी तरह लड़खड़ाती नजर आ रही है। टीम ने टी-ब्रेक (T-Break) तक 8 विकेट गंवाकर 174 रन ही बनाए। फिलहाल, पीटर हैंड्सकॉम्ब 29 रन और नाथन लियोन बगैर खाता खोले नाबाद हैं।क्या 200 के अंदर सिमट जाएगा ऑस्ट्रेलिया?
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए इस मैच के साथ सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत ने टेस्ट में डेब्यू किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉड मर्फी को डेब्यू का मौका मिला है। रोहित शर्मा इस मैच में तीन स्पिनर और दो फास्ट बॉलर के साथ उतरे हैं।
A brilliant session for #TeamIndia 💪💪
Four wickets for @imjadeja & two wickets for @ashwinravi99 in the afternoon session as Australia are 174/8 at Tea on Day 1 of the 1st Test.
Scorecard – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/MWJLQV6qUC
पढ़ें :- Ind Vs Aus 1st Test Day 3 LIVE : टीम इंडिया 400 पर ऑलआउट , शतक से चूके अक्षर, मिली 223 रनों की बढ़त
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है।टेस्ट सीरीज में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014 में भारतीय टीम से अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती थी।
अश्विन के 450 टेस्ट विकेट पूरे
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 162 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को 36 रनों पर क्लीन बोल्ड किया। इसी के साथ अश्विन के टेस्ट में 450 विकेट पूरे हो गए हैं। अश्विन अपने 89वें टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 80वें टेस्ट मैच में यह विकेट लिए थे।