1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG : कप्तान बनते ही जसप्रीत बुमराह का नाम इतिहास में अमर हो जाएगा, टूटेगा 35 साल का रिकॉर्ड

IND vs ENG : कप्तान बनते ही जसप्रीत बुमराह का नाम इतिहास में अमर हो जाएगा, टूटेगा 35 साल का रिकॉर्ड

IND vs ENG 5th test: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड का सामना करेगी। ये मुकाबला 1 जुलाई से खेला जाना है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसी के साथ बुमराह ने सालों पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs ENG 5th test: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड का सामना करेगी। ये मुकाबला 1 जुलाई से खेला जाना है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसी के साथ बुमराह ने सालों पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।

पढ़ें :- भाजपा का इस बार सफाया होना तय, इसीलिए बिगड़ गई है उनकी भाषा : अखिलेश यादव

बुमराह के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह पिछले 35 साल में भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team)  की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव थे, जिन्हें 1987 में कप्तानी से हटा दिया गया था। उसके बाद से किसी तेज गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team)  की कमान नहीं संभाली है। भारत ने 1932 में पहला टेस्ट खेला था। उसके बाद से टीम की कमान संभालने वाले बुमराह भारत की कप्तानी करने वाले 36वें क्रिकेटर होंगे।

भविष्य के कप्तान के रूप में उन्हें किया जा रहा है तैयार 
गुजरात के तेज गेंदबाज ने 29 टेस्ट में 123 विकेट लिए हैं। उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है। चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है। भारत में आमतौर पर तेज गेंदबाजों को कप्तानी नहीं दी जाती है, जबकि पाकिस्तान में इमरान खान, वसीम अकरम और वकार युनूस जैसे तेज गेंदबाज कप्तान रह चुके हैं। वेस्टइंडीज में कर्टनी वाल्श ने कप्तानी संभाली, जबकि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी तेज गेंदबाज हैं।

टीम इंडिया:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

पढ़ें :- Bihar News : पटना जंक्शन के पास पाल होटल में लगी आग, 6 जिंदा जले, मंजर दहला देगा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...