1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND VS ENG: केएल राहुल कुणाल पांड्या की वजह से खेल पाये अच्छी पारी, पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

IND VS ENG: केएल राहुल कुणाल पांड्या की वजह से खेल पाये अच्छी पारी, पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

उनकी इस पारी का क्रेडिट पूर्व महान खिलाड़ी सुनील ग्वास्कर ने कुणाल को दिया है। उन्होंने कहा की क्रुणाल पांड्या को बैटिंग करते हुए देखना लाजवाब था। ये नहीं भूलो कि वो वनडे में अपना डेब्यू कर रहा था। इसलिए किसी भी बल्लेबाज के लिए आजादी के साथ खेलना मुश्किल होता है, जैसा उसने कर के दिखाया। वो आने के साथ ही सीधे खेल रहा था। इस समय केएल राहुल को बॉल को उस तरह से हिट नहीं कर रहे थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कल खेले गये भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वन डे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया। पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये पहले वन डे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 317 रनों का स्कोर बनाया। जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 251 रन बना कर आल आउट हो गयी। और भारत ने ये मैच 66 रनों के अंतर से जीत लिया।

पढ़ें :- Yash Dayal: क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण के मामले में FIR दर्ज, गेंदबाज की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम को रोहित और शिखर धवन ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। लेकिन रोहित 28 रन बनाकर आउट हो गये। रोहित के आउट होने के बाद क्रिज पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान विराट कोहली ने शिखर के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। दोनो टीम को आगे ले ही जा रहे थे की विराट 56 रनों की पारी खेलकर आउट हो गये। भारत ने थोड़े ही समय के अंतराल में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन समेत हार्दिक पांड्या का विकेट भी गवां दिया।

शिखर शानदार पारी खेल के 98 रन बना कर के आउट हुए। भारतीय टीम ने 200 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते अपने 5 विकेट गवां दिये। ऐसे में बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की जिम्मेदारी केएल राहुल और अपना पहला मैच खेल रहे कुणाल पांड्या पर आ गई। कुणाल तेज पारी खेलते हुए मात्र 31 गेंदो पर 58 रन बनाकर के नाबाद रहे। उन्होंने किसी भी खिलाड़ी द्वारा पहले ही मैच में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया।

इस दौरान उनका साथ निभाया टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लाफ रहे लोकेश राहुल ने। राहुल ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 43 गेंदो पर 62 रनों की पारी खेली। इस मैच से पहले राहुल के खेलने पर भी शक था। लेकिन विकेटकीपर के तौर पर पंत की जगह उनको मौका दिया गया। जिसको वो भूनाने में सफल भी रहे। उनकी इस पारी का क्रेडिट पूर्व महान खिलाड़ी सुनील ग्वास्कर ने कुणाल को दिया है।

उन्होंने कहा की क्रुणाल पांड्या को बैटिंग करते हुए देखना लाजवाब था। ये नहीं भूलो कि वो वनडे में अपना डेब्यू कर रहा था। इसलिए किसी भी बल्लेबाज के लिए आजादी के साथ खेलना मुश्किल होता है, जैसा उसने कर के दिखाया। वो आने के साथ ही सीधे खेल रहा था। इस समय केएल राहुल को बॉल को उस तरह से हिट नहीं कर रहे थे। क्रुणाल ने बीड़ा उठाया और केएल राहुल के लिए इसे आसान कर दिया। टीम की भावना ये ही होती है कि अपने टीम के साथी का दबाव कम करना। इसी वजह से उसकी बल्लेबाजी इतनी प्रभावशाली थी।

पढ़ें :- Wiaan Mulder ने जानबूझकर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रनों का महारिकॉर्ड! अफ्रीकी कप्तान के फैसले ने सबको चौंकाया

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...