1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG test match: पिच विवाद के बीच पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम- उल- हक ने दिया मजेदार बयान

IND Vs ENG test match: पिच विवाद के बीच पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम- उल- हक ने दिया मजेदार बयान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के पिच को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मैच के बाद से ही अहमदाबाद पिच को लेकर बहस जारी है, कुछ लोग इस पिच का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ दिग्गज इमके एकदम खिलाफ नजर आए हैं। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे टेस्ट को लेकर अपनी बात रखी है।

पढ़ें :- International wrestler Divya Kakran : दिग्गज पहलवान दिव्या काकरान ने भी लिया तलाक ,  लिखा-भावुक संदेश

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत के स्पिनरो के शानदार प्रदर्शन के बीच इंग्लैंड के कप्तान और पार्ट टाइम गेंदबाज जो रूट ने भी भारत की पहली पारी में 8 रन देकर पांच विकेट लिए थे। अहमदाबाद में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट महज दो दिन में खत्म हो गया था। इस बीच इंजमाम उल हक ने एक मजेदार बयान दिया हैं।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कोई यह नहीं सोच सकता है और ना ही मुझे याद है कि पिछली बार कब टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो गया था। क्या उस मैच में भारत अच्छा खेला? या फिर विकेट का बहुत बड़ा रोल था? क्या ऐसे विकेट टेस्ट मैच का हिस्सा होने चाहिए? मुझे लगता है भारत शानदार क्रिकेट खेल रहा था, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर जो रूट पांच विकेट ले रहे हैं छह ओवर में तो आप समझ सकते हैं कि विकेट की क्या स्थिति थी। मैं आर अश्विन और अक्षर पटेल की तारीफ क्यों करूं, जब रूट पांच विकेट ले रहे हैं? टेस्ट मैच के कई अहम तथ्य हैं, जिसमें वेन्यू, विकेट, ग्राउंड, अंपायर, रेफरी सब शामिल हैं। टेस्ट मैच टेस्ट मैच की तरह लगना चाहिए।’

 

पढ़ें :- LA Olympics 2028 Schedule: ओलंपिक 2028 में इस दिन शुरू होंगे क्रिकेट मुक़ाबले; देखें- सभी खेलों का पूरा शेड्यूल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...