1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG test series: रोहित शर्मा की तूफानी पारी, पहले दिन लंच तक भारत के गिरे 3 विकेट

IND Vs ENG test series: रोहित शर्मा की तूफानी पारी, पहले दिन लंच तक भारत के गिरे 3 विकेट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज सुबह भारत ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला किया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की। भारत का पहला विकेट जीरो के स्कोर पर गिर गया। शुभमन गिल जीरो रन बनाकर ओली स्टोन की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गये।

पढ़ें :- डीसी बनाम एसआरएच मैच में कैसी होगी पिच और किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका? चेक करें पूरी डिटेल्स

यहां से चेतेश्वर पुजारा और रोहित ने पारी को संभाला। दोनो स्कोर को 85 तक ले गये। तभी भारत को पुजारा के रूप में दूसरा झटका लगा। पुजारा 21 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे बैठे। भारत ने अभी अपने कुल स्कोर में 1 रन ही जोड़ा था की कप्तान विराट कोहली जीरो के स्कोर पर मोइन बली की गेंद पर बोल्ड हो गये। इस तरह भारत के 86 रन पर तीन विकेट हो गये है। इन सबके बीच रोहित दूसरे छोर पर डटे रहे और वो अभी तक 90 गेंदो पर 82 रन बनाकर खेल रहे है।

उनका साथ आजिंक्य रहाणे दे रहे है जो 7 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए है। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली, ओली स्टोन और जैक लीच ने एक एक विकेट झटका। भारत पहला मैच हारकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1—0 से पीछे चल रहा है। इस मैच में भारत पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

 

पढ़ें :- KL Rahul Broke Dhoni's Record : केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, धोनी-कार्तिक समेत कई दिग्गज पीछे छूटे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...